निरंजन उरांव की हत्या के आरोपी गिरफ्तार, पत्थर से कूचकर की थी हत्या

Central Desk
1 Min Read

Accused of Murder of Niranjan Oraon Arrested : गुमला पुलिस ने सिसई थानांतर्गत ठेठईटांगर में 9 जुलाई को हुए निरंजन उरांव की हत्या (Murder) के आरोपियों को धर दबोचा है।

बताते चलें अपराधियों ने बेरहमी से पत्थर से कूचकर निरंजन उरांव की हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंक दिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए Police में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें चतुर उरांव, सुलेंद्र उरांव और सोमा उरांव शामिल है, जबकि एक अभियुक्त मुनीर उरांव अभी फरार है।

घटना की जानकारी देते हुए SDPO सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि 8 जुलाई की रात शराब पीने के दौरान निरंजन के साथ अभियुक्तों का विवाद हुआ था।

इसके बाद तीनों अभियुक्त अपने साथी मुनर के साथ रात 11 बजे निरंजन को घर से उठा लिये और मारते पीटते खेत की ओर ले गए। जहां सिर कूचकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से लाल रंग की एक बाइक व मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है।

Share This Article