Action Against Those who Steal electricity in Palamu : पलामू जिले के हरिहरगंज थानांतर्गत अवैध तरीके से बिजली चोरी (Electricity Theft) करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग (Electricity Department) ने छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान 8 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया।
इस बाबत कनीय अभियंता गुणवंत कुमार ने एलटी लाइन से टोका फंसाकर विद्युत चोरी करने के आरोप में आठ लोगों पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135/138 के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज करायी है।
जिनमें अवैध रूप से बिजली चोरी मामले में डुमरीडीह निवासी बमभोली साव, बैजनाथ प्रजापति, गोविंद प्रजापति, सुकन साव, रामानंद पासवान और योगेंद्र पासवान के अलावा विजवार निवासी कृष्णा विश्वकर्मा, कौवाखोह निवासी रामराज्य यादव का नाम शामिल है।