Extreme Bar murder case: राजधानी रांची के सुजाता चौक के नजदीक एक्सट्रीम बार (Extreme Bar) में 26 मई की रात मारपीट के बाद डीजे (डिस्क जॉकी) संदीप प्रमाणिक के Murder मामले में पुलिस मुख्यालय गंभीर है।
बताया जाता है कि इस कांड को लेकर कई कनीय पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ निलंबन और विभागीय कार्रवाई की तैयारी है।
सिटी DSP की जांच रिपोर्ट आते ही कार्रवाई होने की संभावना है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कई थाना स्तरों से समन्वय की कमी, वायरलेस की अनदेखी की गई।
SSP ने तीन दिनों में मांगी है रिपोर्ट
SSP Chandan Sinha ने घटना की जांच सिटी DSP को सौंपते हुए तीन दिनों में जांच रिपोर्ट तलब की है। जांच में पता लगाया जाएगा कि मारपीट की सूचना के बाद पुलिस कितनी देर में पहुंची और क्या कार्रवाई की।
हत्याकांड के कुछ देर बाद जब गश्ती Police मौके पर पहुंची तो आरोपी को पकड़ा क्यों नहीं। इसके अलावा वायरलैस की सूचना समेत अन्य बिंदुओं पर भी जांच करने की हिदायत दी गई है।