विधायक अंबा के प्रतिनिधि के मर्डर मामले में DSP नीरज कुमार पर होगी कार्रवाई…

Digital Desk
2 Min Read

Action on ATS DSP : ATS के DSP नीरज कुमार (Neeraj Kumar) पर हजारीबाग (Hazaribagh) जिले की बड़कागांव से विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) के विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी (Bitka Bauri) की हत्या (Murderलालू प्रसाद ने सपरिवार किया मतदान, मणिपुर की महिलाओं के सम्मान के लिए…) से जुड़े केस में विभागीय कार्रवाई होगी।

हत्याकांड में फंसाकर बेगुनाहों को जेल भेजने वाले तीन दारोगा स्तर के अधिकारियों को पहले ही DGP अजय सिंह ने सस्पेंड (Suspend) कर दिया है।

जांच में साक्ष्यों की अनदेखी करने का आरोप

CID जांच में DSP की भूमिका पर सवाल CID IG सुदर्शन मंडल ने नीरज कुमार के पर्यवेक्षण रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने लिखा है कि DSP ने जांच में साक्ष्यों को अनदेखा किया।

आरोपी विक्की सिंह समेत 13 अभियुक्तों के बारे में लिखा कि रामगढ़ व हजारीबाग के अलग-अलग थानों में सभी के खिलाफ केस दर्ज है।

DSP ने सभी को चार्जशीटेड भी बताया। लेकिन पता चला कि इन पर कहीं केस दर्ज नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गिरफ्तार बादल लोहरा, गोविंद, अजीत मुंडा, इरफान, सुभाष की आपराधिक प्रवृति बताई गई, पर इन पर कोई मामला नहीं मिला। सीआईडी ने पाया है कि बितका की पत्नी सपना देवी ने जिन लोगों पर आरोप लगाया, उन सभी को क्लीनचीट दे दी।

Share This Article