रामगढ़ में बिहार फाउंड्री प्लांट पर होगी कार्रवाई, प्रदूषण और शोरगुल से परेशान ग्रामीण

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Preventive action against factory: जिले के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बिहार फाउंड्री एवं कास्टिंग लिमिटेड प्लांट के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की तैयारी हो रही है।

प्लांट से लगातार हो रहे ध्वनि और वायु प्रदूषण की शिकायत पर रामगढ़ थाना प्रभारी ने एसडीओ को पत्र लिखकर निरोधात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है।

क्या है पूरा मामला?

महतो टोला मरार निवासी अरुण कुमार महतो के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण दो मार्च को रामगढ़ थाना पहुंचे। ग्रामीणों ने प्लांट द्वारा हो रहे प्रदूषण की शिकायत दर्ज कराई।

उनका कहना था कि सरस्वती पूजा से पहले प्लांट में नई चिमनी लगाई गई थी, जिससे दिन-रात धुआं और तेज आवाज निकल रही है।

किन्हें हो रही है परेशानी?

प्लांट से निकलने वाले ध्वनि और वायु प्रदूषण से इलाके के बुजुर्ग, छात्र, गर्भवती महिलाएं और बीमार लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

यहां तक कि माइंस रेस्क्यू में रहने वाले DSP हेड क्वार्टर तक को रात में सोने में परेशानी हो रही है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि फैक्ट्री संचालक से बात कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो इलाके में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है।

इस मामले को लेकर थाने में सनहा दर्ज किया गया है। रामगढ़ थाना प्रभारी ने SDO को पत्र लिखकर बिहार फाउंड्री प्लांट के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। अब प्रशासन की अगली कार्रवाई का सभी को इंतजार है।

Share This Article