सड़क किनारे दुकान लगाने वाले फल व सब्जी विक्रेताओं को दी गई चेतावनी

Central Desk
1 Min Read

Jamshedpur News : जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले में आदित्यपुर थाना रोड पर सड़क किनारे फल व सब्जी बेचने वालों द्वारा सड़क अतिक्रमण किए जाने के विरुद्ध शुक्रवार को Traffic Police व आदित्यपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया।

इस दौरान सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को चेतावनी दी गई और कहा गया कि दोबारा सड़क किनारे अतिक्रमण (Encroachment) कर दुकान लगाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दुकानदारों के फल और सब्जियों को ज़ब्त किया जाएगा।

गौरतलब है यहां सड़क किनारे अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों की वजह से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। इस अभियान में ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह और आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह शामिल रहे।

आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सभी सब्जी दुकानदारों को 34 के तहत Notice दिया जा रहा है कि वह दोबारा सड़क किनारे अवैध कब्जा ना करें वरना उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article