Admission To Vocational Courses: JN College, धुर्वा में स्नातक के तीन वर्षीय वोकेशनल पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। वोकेशनल पाठ्यक्रमों (Vocational Courses) में नामांकन सिर्फ Offline Mode में लिया जा सकता है।
कॉलेज में स्नातक स्तर पर तीन वोकेशनल पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इसमें- Environment and Water Management, बीसीए और बीबीए, शामिल हैं।
नामांकन की न्यूनतम योग्यता
नामांकन की न्यूनतम योग्यता Intermediate उत्तीर्ण होना है। कॉलेज के प्राचार्य Dr Abrar Ahmed ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज में वोकेशनल पाठ्यक्रमों के लिए आधुनिक लैब सुविधा उपलब्ध है।
कैसे आवेदन करें
नामांकन फार्म 30 मई तक कॉलेज कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर भरा जा सकता है।
नामांकन संबंधी अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8789085824, 8709137575, 9334655848 जारी किया गया है।