PTR में 65 दिनों के बाद एक बार फिर रेजोल्यूशन कैमरे में दिखी बाग की तस्वीर

सुरक्षा कारणों से स्थल की जानकारी देने में विभागीय अधिकारियों ने असमर्थता जताई

News Desk
1 Min Read

After 65 days : पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। पलामू टाइगर रिजर्व (PTR) में 65 दिनों के बाद एक बार फिर विभाग ने जंगलों में लगाए गए हाई Resolution कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद हुई है।

PTR के जिस इलाके में उक्त बाघ की तस्वीर कैद हुई है, सुरक्षा पकारणों से इलाके का खुलासा करने से विभागीय अधिकारियों ने असमर्थता जताई है।

मालूम हो कि इसके पूर्व गत 5 और 6 मई को PTR के साऊथ डिविजन के जंगलों में लगातार दोनों दिन बाघ की चहलकदमी दर्ज की गई थी। वहीं विभाग के Tracking कैमरे में दोनों दिन बाघ की तस्वीर कैद हुई थी।

इधर गत 11 जुलाई को एक बार फिर PTR में एक व्यस्क बाघ का मुवमेंट होने तथा उसका तस्वीर हाई रिजॉल्यूशन के कैमरे में कैद होने से जहां पूरा वन- महकमा गदगद है। पीटीआर में बाघों की सही संख्या को लेकर वन अधिकारियों में फिलहाल संशय की स्थिति है।

Share This Article