Rape of Minor Student: पश्चिमी सिंहभूम जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। दरअसल यहां जगन्नाथपुर थाना (Jagannathpur Police Station) क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद छात्रा को बेहद गंभीर अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
आरोपी युवक की जमकर हुई पिटाई
इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने पड़ोस की बस्ती के आरोपी युवक को धर-दबोचा और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। हालांकि, समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक भीड़ से बचाकर थाने ले गई।
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि इस वारदात में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घर के पीछे मिली छात्रा
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब सात बजे नाबालिग छात्रा अपने घर के पीछे मूर्छित अवस्था में मिली। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे।
जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने उसे चंपुआ अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद छात्रा को मृत (Death) घोषित कर दिया।