रांची में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, कटहल मोड़ किया जाम…

Central Desk
1 Min Read

Ruckus on Maternal Death : राजधानी Ranchi के कटहल मोड़ स्थित रिंचि अस्पताल (Rinchi Hospital) में आज शुक्रवार को एक प्रसूता की मौत (Death) के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा (Ruckus) किया।

मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रण करने का प्रयास कर रही है। हंगामा काफी अधिक बढ़ गया है।

मृतक के परिजन और अन्य लोग सड़क पर उतर आए हैं और कटहल मोड़ चौक को जाम कर दिया है।

इस संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल वाले प्रसूता के इलाज में लापरवाही दिखा रहे थे। डॉक्टर बिना बताए तरह-तरह की दवाईयां चला रहे थे, इसी कारण प्रसूता की तबीयत बिगड़ने लगी।

तबीयत बिगड़ने के बावजूद भी डॉक्टर ने गंभीरता नहीं दिखाई और डॉक्टरों की लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article