Firing and Lathicharge in Dhanbad : घनुवाडीह ओपी क्षेत्र के मोहरीबांध में BCCL अंतर्गत संचालित एटी देवप्रभा कोयला खनन करने वाली Outsourcing Company के प्रबंधक LB सिंह और कुम्भनाथ सिंह पर गुर्गों द्वारा ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कराने और फायरिंग कराने का आरोप लगा है।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने Outsourcing Company के प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर और झरिया-बलियायपुर मुख्य सड़क को जाम विरोध जताया। ग्रामीण दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
घटना की सूचना मिलने के बाद धनबाद सांसद ढुलू महतो, कांग्रेस विधायक पूर्णिमा सिंह, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ग्रामीणों से मिलने मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को अपना समर्थन दिया।
सांसद ढुलू महतो ने SNMMCH पहुंचकर गोली लगने से घायल जगदीश उर्फ जागो भुइंया का हाल जाना। मौके पर ढुलू महतो ने कहा कि झरिया क्षेत्र में Outsourcing Company चलाने वाले लोग माफिया बन गए हैं। ग्रामीणों पर लाठी बरसाई गई हैं और गोली चलाई गई है।