Audit Started Regarding women’s Safety in Ranchi : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप (Gangrape) और हत्या की वारदात के बाद पूरे झारखंड में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ऑडिट शुरू कर दिया गया है।
सुरक्षा Audit के लिए सभी अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, लेडीज हॉस्टल के साथ-साथ जिन कार्यालयों में महिला कर्मी काम करती हैं, उन सभी स्थलों को शामिल किया गया। राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उनके कार्यस्थल का सुरक्षा ऑडिट शुरू किया गया है। राजधानी Ranchi में सुरक्षा ऑडिट का काम लगभग पूरा कर लिया गया है।
सुरक्षा ऑडिट के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सभी अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, लेडीज हॉस्टल, वर्किंग लेडीज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल की लिस्ट तैयार कर स्थानीय थाना प्रभारी के द्वारा सभी स्थलों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया है। सुरक्षा ऑडिट के दौरान पुलिस ने कई बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि राजधानी में चाहे अस्पताल हो कॉलेज हो या फिर सरकारी और निजी संस्थान जहां महिलाएं काम करती हैं उन स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किस तरह के इंतजाम हैं, इसे लेकर ऑडिट किया गया है। ऑडिट के दौरान यह देखा गया कि कार्यस्थल पर महिलाओं के आने-जाने की क्या व्यवस्था है। अगर महिलाएं नाइट ड्यूटी करती हैं तो उनके लिए उन स्थलों पर किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाई जा रही है।
जिन कार्यालय में महिलाएं काम करती हैं वहां CCTV लगा हुआ है या नहीं। कार्यालय के आसपास के क्षेत्रों में अड्डेबाजी तो नहीं होती है। क्या कभी कार्यस्थल पर आने और जाने के समय किसी महिलाकर्मी के द्वारा किसी आपराधिक चरित्र के व्यक्ति के द्वारा छेड़खानी की गई है। अगर छेड़छाड़ की गई है तो उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है या नहीं। इन सभी मुद्दों को सुरक्षा ऑडिट में शामिल किया जा रहा है।
सिन्हा ने बताया कि राजधानी में महिला कार्यस्थल को लेकर सुरक्षा ऑडिट का काम लगभग पूरा होने के कगार पर है। सुरक्षा ऑडिट की Report मिलने के बाद उस रिपोर्ट पर मंथन किया जाएगा। अगर कहीं सुरक्षा में चूक मिलती है या प्रतिष्ठान में CCTV कैमरे का घेरा नहीं है तो ऐसे समस्याओं को दूर करने के लिए बैठकर बात की जाएगी। जिन क्षेत्रों में पुलिस की सहायता की जरूरत होगी तो वहां पुलिस टीम को तैनात किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि डीजीपी के आदेश के बाद राज्यभर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कार्यस्थल का ऑडिट किया जा रहा है।