Dengue-Chikungunya Alert : मानसून (Monsoon) की बारिश के बाद अब राजधानी Ranchi सहित पूरे झारखंड (Jharkhand) में डेंगू (Dengue), चिकनगुनिया (Chikungunya) और जापानी इंसेफेलाइटिस समेत अन्य बीमारियों के मरीज बढ़ने लगे हैं।
इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इनके बचाव के लिए एडवायजरी (Advisory) जारी की है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी ने सभी सिविल सर्जन और जिला सर्विलांस पदाधिकारियों को अलर्ट करते हुए इन बीमारियों की सतत निगरानी करते हुए इससे बचाव व उपचार सुनिश्चित कराने को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिया है।
रैपिड रिस्पांस टीम की सतर्कता जरूरी
निदेशक ने निर्देश दिया है कि जिला और प्रखंड स्तर पर डिजीज आउटब्रेक की स्थिति में डिस्टिक रैपिड रिस्पांस टीम (Rapid Response Team) गठित करें। यह टीम प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण करे।
संक्रमित व्यक्ति की जानकारी मिलते ही लाइन लिस्ट तैयार कर इलाज की समुचित व्यवस्था करें। ताकि महामारी जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर ससमय नियंत्रण किया जा सके।
डायरिया व फूड प्वाइजनिंग आदि की सूचना पर संबंधित क्षेत्र में निगरानी टीम भेजकर त्वरित कार्रवाई करने को भी कहा गया है।
मरीजों की पहचान और इलाज
सभी सिविल सर्जनों से कहा गया है कि जिला VBD से समन्वय स्थापित कर एमपीडब्ल्यू ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और जेई के संभावित रोगियों की पहचान करेंगे।
रोग प्रबंधन के लिए उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर किया जाएगा। लैब टेस्ट में रोग की पुष्टि होने के बाद सूची बनाकर केस बेस्ड सर्विलांस किया जाए।
एडवाइजरी के मुख्य बिंदु
● डायरिया, टायफाइड, मच्छर जनित रोगों की त्वरित रोकथाम के निर्देश।
● सूचना मिलते ही रैपिड रिस्पांस टीम करेगी प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण।
● ग्रामीण क्षेत्रों के रोगी स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर किए जाएंगे।
● एक्टिव केस सर्च के लिए फिर घर-घर किया जाएगा सर्वे।