झारखंड में इन जिलों के आंदोलनकारियों को मिलेगी बकाया पेंशन

Central Desk
1 Min Read

Agitators from these districts in Jharkhand : झारखंड अलग राज्य के गठन के लिए आंदोलन करने वाले आंदोलनकारियों (Agitators) को बकाया पेंशन का भुगतान किया जायेगा।

यह बकाया पेंशन रांची, जामताड़ा, लातेहार, चतरा और गढ़वा जिले के आंदोलनकारियों या उनके आश्रितों को मिलेगा।

इसको लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार काे तीस लाख की राशि आवंटित की है।

इसको लेकर गृह सचिव ने आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि संबंधित जिले के DC भुगतान से पूर्व सुनिश्चित करेंगे कि राज्य सरकार की ओर से चिह्नित आंदोलनकारियों को राशि का भुगतान किया जाए।

जिन जिलों के लिए राशि आवंटित की गयी है, उसमें जामताड़ा (Jamtara) के लिए 11.45 लाख, लातेहार के लिए 3.54 लाख, चतरा के लिए 9.97 लाख, गढ़वा के लिए 1.16 लाख और रांची के लिए 3.91 लाख शामिल है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article