Agriculture, Animal Husbandry and Cooperation Minister Shilpi Neha Tirkey honored: बेंगलुरु स्थित क्राइस्ट विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्ववर्ती छात्र सम्मान समारोह में झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर के कई सांसद, मंत्री और विधायक शामिल हुए।
सफल पूर्व छात्रों को मिला सम्मान
विश्वविद्यालय द्वारा उन पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज में अपने काम के जरिए अलग पहचान बनाई है। सम्मान पाने वालों में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के साथ सांसद सुधा मूर्ति, फ्रांसिस जॉर्ज, कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्णा गौड़ा, सांसद मल्लेश बाबू, विधायक चांडी ओमन, विधायक दर्शन ध्रुवनरायणा और सांसद सागर ईश्वर खंड्रे शामिल रहे।
मंत्री ने व्यक्त किया गर्व
सम्मान पाने के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि अपने संस्थान से सम्मानित होना गर्व की बात है। उन्होंने विश्वविद्यालय के योगदान को याद करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थान भविष्य गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
स्मृतियों में ताजा हुईं पुरानी यादें
मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रांगण में कदम रखते ही पुरानी यादें ताजा हो गईं। यहां पढ़ाई के दौरान देखे गए सपने और भविष्य को लेकर की गई मेहनत की यादें फिर से जीवंत हो उठीं।
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है क्राइस्ट विश्वविद्यालय
क्राइस्ट विश्वविद्यालय देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में शामिल है, जहां पढ़ाई करना हर मेधावी छात्र का सपना होता है। समारोह में शिक्षकों ने पूर्व छात्रों की सफलता पर गर्व जताया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।