Jharkhand Budget 2025: झारखंड सरकार ने 2025-26 के बजट में नागर विमानन क्षेत्र के विस्तार के लिए 115 करोड़ 19 लाख 37 हजार रुपये का प्रावधान किया है।
इस बजट से साहेबगंज में नया डोमेस्टिक एयरपोर्ट और एयर कार्गो हब विकसित करने की योजना है।
राज्य में हवाई यातायात को सुगम बनाने के लिए हेली शटल सेवा शुरू करने की भी योजना है, जिससे देवघर, बासुकीनाथ, पारसनाथ, रजरप्पा, ईटखोरी, बेतला नेशनल पार्क और पतरातु घाटी जैसे पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा।
जरूरतमंदों के लिए सस्ती एयर एंबुलेंस सेवा
सरकार ने गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस सेवा को किफायती बनाने का निर्णय लिया है।
गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए पहले से निर्धारित किराए में 50% की कटौती की गई है, जिससे हवाई चिकित्सा सेवा अब अधिक सुलभ होगी।
ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा निवेश, 4000 मेगावाट का सुपर थर्मल पावर प्लांट
पतरातु में 4000 मेगावाट सुपर थर्मल पावर प्लांट की स्थापना की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
साथ ही, बिजली आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 9894 करोड़ 35 लाख 53 हजार रुपये का बजट प्रस्तावित है।
विधायकों के लिए नए आवास, भवन निर्माण विभाग को मिला 861 करोड़ का बजट
राजधानी रांची में विधायकों के लिए 70 नए आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
सरकार ने इसे जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इस परियोजना समेत अन्य निर्माण कार्यों के लिए 861 करोड़ 57 लाख 31 हजार रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
नक्सल प्रभावित जिलों के विकास पर विशेष ध्यान
झारखंड सरकार ने गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग के लिए 9916 करोड़ 94 लाख 62 हजार रुपये का बजट निर्धारित किया है।
विशेष केंद्रीय सहायता मद से 100 करोड़ रुपये की सहायता मिलने की संभावना है, जिससे पश्चिम सिंहभूम समेत चार नक्सल प्रभावित जिलों के विकास पर विशेष कार्य किया जाएगा।
इसके अलावा, राज्य की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में नए रसायन भवन के निर्माण की भी योजना है।