Jharkhand New DGP : चुनाव आयोग ने Ajay Kumar Singh को झारखंड का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। यह निर्णय सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेश के तहत लिया गया।
इससे पहले 1990 बैच के IPS अधिकारी Anurag Gupta से DGP पद का प्रभार वापस ले लिया गया था, और चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अजय कुमार सिंह को यह प्रभार सौंपा गया है।
बताते चलें इस संबंध में 19 अक्टूबर की शाम को झारखंड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी की थी।
चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से अनुराग गुप्ता को तुरंत हटाने और सबसे वरिष्ठ IPS अधिकारी को DGP का प्रभार देने का निर्देश दिया था।
अनुराग गुप्ता के खिलाफ यह कार्रवाई 2019 के चुनावों के दौरान हुई गड़बड़ियों के आधार पर की गई थी।
आयोग ने 19 अक्टूबर तक सरकार से एक रिपोर्ट पेश करने और सोमवार सुबह तक वरिष्ठ अधिकारियों के पैनल की जानकारी भेजने का भी निर्देश दिया था।