AJSU Leader Dies in Road accident: समाजसेवी और आजसू (AJSU) नेता हुंडरू के कुच्चू निवासी श्रवण मुखियार (52) की मंगलवार को गोला थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
इस दुर्घटना में श्रवण की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। रामगढ़ अस्पताल (Ramgarh Hospital) में पत्नी का इलाज चल रहा है। श्रवण मुखियार का शव गोला थाना में रखा हुआ है। जानकारी के अनुसार श्रवण अपनी पत्नी के साथ राखी
बंधवाने बहन के घर गोला गए थे। शाम पांच बजे के करीब Bike से दंपती वापस कुच्चू आ रहे थे। इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में
ले लिया। मौके पर ही श्रवण मुखियार की मौत हो गई। श्रवण मुखियार मूल रूप से सिल्ली थाना क्षेत्र के लाधुप के रहनेवाले थे।