AJSU takes out protest candle march in Ranchi : AJSU पार्टी रांची महानगर ने सोमवार को ओरमांझी में 12 वर्षीय बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) और सरकार की नाकामी, प्रशासन की विफलता के विरोध में AJSU पार्टी ने रांची यूनिवर्सिटी गेट से फिरायालाल चौक तक आक्रोश कैंडल मार्च निकाला जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
कैंडल मार्च का नेतृत्व AJSU पार्टी केन्द्रीय सचिव सह रांची महानगर प्रभारी जितेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को पीड़ित बच्ची एवं उनके परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति है एवं आजसू पार्टी उन्हें हर संभव सहायता देगी।
पीड़ित बच्ची के साथ जो हुआ वो जघन्य अपराध है और सरकार एवं प्रशासन से मांग करते हैं कि न्यायोचित कार्रवाई करते हुए अपराधी को सजा, पीड़ित एवं उसके परिवार को समुचित सुरक्षा, उचित मुआवजा अविलम्ब प्रदान की जाय।
AJSU पार्टी न्याय की मांग करती है, न्याय नहीं मिलने पर आजसू पार्टी चरणबद्ध उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। रमेश गुप्ता ने कहा कि चंपई सोरेन (Champai Soren) की सरकार मतलब जंगल राज हरेक वर्ग परेशान है जनता जल्द जवाब देगी।
बंटी यादव ने कहा कि मौजूदा झारखंड सरकार राज्य के लोगों को सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम रही है आए दिन चोरी, डकैती, चेन छिनतई, बलात्कार आदि घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, अपराधियों का मनोबल चरम पर है। जनता देख रही है आने वाले विधानसभा चुनाव में यही जनता जनार्दन इस निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।