टेंडर घोटाले में आलमगीर आलम और वीरेंद्र राम का जल्द होगा चार्ज फ्रेम

Central Desk
1 Min Read

Alamgir Alam and Virendra Ram will soon be Charged: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) और ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े टेंडर घोटाला के दो मामलों को एक साथ टैग कर दिया गया है।

PMLA के विशेष न्यायाधीश PK शर्मा की अदालत में गुरुवार को इस केस की आरोपित राजकुमारी देवी और वीरेंद्र राम के पिता गेंदा राम सशरीर कोर्ट में उपस्थित हुए।

सुनवाई के दौरान सभी आरोपितों को पुलिस पेपर सौंप दिया गया। अब न्यायालय चार्ज फ्रेम की प्रकिया शुरू करेगा। झारखंड में Tender Commission Scam के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ED कर रही है।

इस मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, उनके PS संजीव लाल और जहांगीर आलम सहित ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित इंजीनियर इन चीफ वीरेंद्र राम सहित कई लोगों को ED गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी में ED लगभग 35.23 करोड़ रुपये और कई दस्तावेज जब्त कर चुकी है।

Share This Article