Alamgir Alam Resignation Truth : मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) की गिरफ्तारी के बाद उनके इस्तीफा (Resignation) को लेकर मीडिया में तरह-तरह की चर्चा सामने आ रही है।
कल अचानक यह खबर आई कि उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। यहां तक कि इस्तीफे को राजभवन (Rajbhawan) भी भेज दिया गया है।
इस संदर्भ में कोई आधिकारिक जानकारी आज तक सामने नहीं आ सकी। मुख्यमंत्री सचिवालय व राजभवन ने भी आलम का इस्तीफा मिलने की बात से इनकार किया है।
आला कमान इस्तीफा के मूड में नहीं
इसके पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने यह साफ कर दिया था कि आलमगीर आलम के इस्तीफा का कोई सवाल ही नहीं उठाता है, क्योंकि सिर्फ उन पर आरोप लगे हैं।
उनके रुख से स्पष्ट है कि मंत्री आलमगीर आलम फिलहाल इस्तीफा नहीं देंगे। पार्टी मंत्री पर इस्तीफा का दबाव भी नहीं बना रही है।
केंद्रीय नेतृत्व की ओर से भी प्रदेश को निर्देश नहीं आया है।
पार्टी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) तक इस मामले को टालने के मूड है। यह भी बताया जा रहा है कि सरकार के अंदर JMM ने भी सब कुछ कांग्रेस के पाले में छोड़ दिया है।
आज फिर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने कहा है कि आलमगीर संजीदा नेता हैं। वह फैसला लेने में सक्षम हैं। समय पर वह फैसला लेंगे।
वह ED को लगातार सहयोग कर रहे थे। हर समन पर वह जा रहे थे। फिर गिरफ्तारी में इतनी जल्दबाजी की जरूरत नहीं थी। आलमगीर का जो भी निर्णय होगा, पार्टी उनके साथ खड़ी है।