विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए आलमगीर आलम ने कोर्ट से मांगी अनुमति

Central Desk
1 Min Read

Alamgir Alam Sought Permission for Assembly Session : शनिवार को पूर्व मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने सोमवार को होने वाले विधानसभा सत्र (Assembly Session) में भाग लेने की अनुमति कोर्ट (Court) से मांगी है।

हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) के बहुमत परीक्षण (Majority Test) में शामिल होने की अनुमति कोर्ट से मांगी है।

इस संबंध में आलम के वकील ने PMLA कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस पर सोमवार को सुनवाई होगी।

बता दें कि आलमगीर आलम को टेंडर घोटाला मामले (Tender Commission Scam) में 15 मई को ED ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में होटवार जेल (Hotwar Jail) में बंद है।

Share This Article