Former Minister Alamgir Alam in ED custody: शुक्रवार की रात ED की कस्टडी में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) को सोने के दौरान सांस लेने में परेशानी शुरू हो गई।
बताया जाता है कि पूछताछ से पहले डॉक्टर ने उनका Medical Checkup किया।
मंत्री आलमगीर आलम का चेकअप करने पहुंचे डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने कहा कि आज इरशाद, संजीत, तपस घोष, जहांगीर, संजीव लाल के साथ-साथ मंत्री आलमगीर आलम का मेडिकल चेकअप किया गया।
डॉ. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मंत्री Alamgir Alam को छोड़ सभी का स्वास्थ्य सामान्य है। मंत्री Alamgir Alam को लेकर डॉक्टर ने कहा कि उन्हें रात को सोने के दौरान सांस लेने में समस्या है।
इसलिए उन्हें सी-पैक मशीन की आवश्यकता होती है। आलमगीर आलम को Blood Pressure और शुगर की बीमारी है। इस कारण डॉक्टर ने उन्हें समय पर दवाई लेने की सलाह दी है।