School Closed : झारखंड (Jharkhand) में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने KG से 8वीं कक्षा तक के सभी सरकारी (Government School) और प्राइवेट स्कूलों (Private School) को 7 जनवरी से 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
वहीं कक्षा 9 से 12वीं तक की पढ़ाई पहले की तरह जारी रहेगी।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं सामान्य रूप से चलेंगी और शिक्षक नियमित रूप से स्कूल जाकर शैक्षणिक कार्यों को संपन्न करेंगे।
बताते चलें इससे पहले, रांची जिले में 6 और 7 जनवरी को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए थे। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि बच्चों को कड़ाके की ठंड से राहत देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और शीतलहर के और तेज होने की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।