ट्रेनिंग में हथियार से निशाने पर फायरिंग करने में फेल हो गए सभी पुलिसकर्मी

यह दुखद से अधिक आश्चर्यजनक है कि पुलिसकर्मी ट्रेनिंग (Policeman Training) के बाद अपने लक्ष्य को साधने में सफल नहीं हो सके।

Digital Desk
1 Min Read

All the Policemen Failed to fire at the Target with their Weapons in Training.: यह दुखद से अधिक आश्चर्यजनक है कि पुलिसकर्मी ट्रेनिंग (Policeman Training) के बाद अपने लक्ष्य को साधने में सफल नहीं हो सके।

पुलिस मुख्यालय की ओर से JAP-1 डोरंडा में 13 फरवरी 2023 से 17 फरवरी 2024 तक आयोजित बुनियादी प्रशिक्षण में विभिन्न जिलों और झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) के 277 पुरुष-महिला पुलिसकर्मियों ने भाग लिया था।

लेकिन, एक भी पुलिसकर्मी हथियार से निशाने पर Firing करने में सफल नहीं हुए। कई लोग विभिन्न विषयों की परीक्षा में भी असफल रहे। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से पांच सितंबर 2024 को परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया है।

आइजी ट्रेनिंग ए विजयालक्ष्मी ने इस संबंध में संबंधित जिलों के SP व JAP के समादेष्टाओं को निर्देश दिया है कि परीक्षाफल उक्त जवानों के जिलादेश में अंकित किया जाये। साथ ही अगर परीक्षाफल में किसी तरह की त्रुटि सामने आती है, तो अविलंब पुलिस मुख्यालय को इसकी जानकारी दी जाये।

Share This Article