Aman Sahu shifted to Chaibasa jail amid tight security: गिरिडीह जेल में बंद अमन साहू (Aman Sahu) को रविवार को चाईबासा जेल में शिफ्ट किया गया(Giridih Jail) अमन साहू को बीते 20 जून को पलामू जेल से गिरिडीह जेल में शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद अमन साहू ने जेल में विशेष सुविधा नहीं मिलने को लेकर जेल अधीक्षक के घर पर गोलीबारी की साजिश रची थी।
हालांकि घटना को अंजाम देने से पहले ATS ने अमन साहू गिरोह के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया।
गोपनीय तरीके से रविवार सुबह 4 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच अमन साहू को चाईबासा जेल में शिफ्ट किया गया। जेल में बंद अपराधी अमन साहू को पिछले ढाई साल में नौ बार एक जेल से दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया। इसके बाद भी उसका आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
अमन साहू जेल से ही अलग-अलग जिलों के कारोबारियों को लगातार धमकी देने और रंगदारी वसूलने का काम करता रहा है। दो महीने पहले अमन साहू ने High Court के चीफ जस्टिस को बंदी पत्र लिखकर दावा किया था कि उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है
। उसने आरोप लगाया कि साजिश में पुलिस अफसर, कोयला माफिया व राजनेता शामिल हैं। साजिश के तहत उसे एक से दूसरे जेल में शिफ्ट किया जा रहा है।