अमित अग्रवाल की जमानत याचिका खारिज

जमीन घोटाला मामले में आरोपी कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) की जमानत याचिका पर बुधवार को PMLA के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में सुनवाई हुई।

Digital Desk
1 Min Read

Amit Aggarwal’s bail plea rejected: जमीन घोटाला मामले में आरोपी कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) की जमानत याचिका पर बुधवार को PMLA के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में सुनवाई हुई।

अदालत ने अमित अग्रवाल की जमानत याचिका खारिज कर दी। अमित अग्रवाल की ओर से 19 अगस्त को जमानत याचिका दाखिल की गयी थी।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने जेल में बिताई गई अवधि को देखते हुए जमानत देने का अनुरोध किया। इसका विरोध ईडी की ओर से किया गया। ED की ओर से कहा गया कि मामले में याचिकाकर्ता पर आरोप तय कर दिया गया है।

बाहर आने पर ट्रायल प्रभावित हो सकता है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने जमानत देने से इनकार किया। अमित अग्रवाल को ED ने सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री कर Money Laundering करने से जुड़े मामले में सात जून 2023 को गिरफ्तार किया था।

Share This Article