Pregnant Woman Burnt Alive: गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना (Podaiyahat Police Station) क्षेत्र के अमुवार दिकवानी गांव में शनिवार रात में सोए दो बहनों को जिंदा जलाने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है।
घटना में एक आठ माह की गर्भवती (Pregnant) महिला निशा देवी की घटनास्थल पर ही झुलस कर मौत हो गई जबकि उसकी बहन पायल कुमारी (14) को गंभीर स्थिति में Godda Sadar Hospital में भर्ती किया गया है।
परिजनों ने अपने दामाद विकास बगवै पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।