Leopard named ‘Rani’ died in Birsa Munda Biological Park : गुरुवार की देर रात में 12:30 बजे के करीब भगवान बिरसा जैविक उद्यान (Birsa Biological Park) में रानी नामक तेंदुआ की मौत हो गई।
पशु चिकित्सक डॉ ओम प्रकाश साहू ने बताया कि रानी दो दिन से बीमार थी और दो दिन पहले खाना-पीना छोड़ दिया था, वह हृदय रोग से पीड़ित थी।
रानी को तीन मार्च 2017 को आठ वर्ष की उम्र में वाजिद अली शाह जू लखनऊ UP से लाया गया था। आयु 15 वर्ष थी। पोस्टमार्टम कर उद्यान में बने शवदाह गृह में जलवाया गया। रानी नामक तेंदुआ का बिसरा जांच के लिए बाहर भेजा जाएगा। अब सात तेंदुआ बचे हैं।
गौरतलब हो कि जू में छह माह के अंदर सात जानवरों की मौत हुई है। एक फरवरी में बीरू नामक शेर (Lion) की मौत हुई थी। 14 मई को सफेद बाघ जावा और गौरी के चार शावकों की मौत जन्म के कुछ घंटे के अंदर हो गई थी और अब रानी तेंदुआ की मौत हो गई। 25 जुलाई की रात रानी नामक तेंदुआ की भी जान चली गई।