General Store Caught Fire : पार्क मार्केट में सेंटर प्वाइंट (Center Point) नाम के जनरल स्टोर में गुरुवार की देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया।
स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देख मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी।
सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग (Fire Department) की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
पीड़ित दुकानदार प्रमोद मित्तल के अनुसार, इस अगलगी में लगभग 40 से 50 लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण उन्होंने शॉर्ट सर्किट बताया है।