रांची में चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियान

रांची के ग्रामीण SP सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर मंगलवार देर रात ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान (Anti Crime Checking campaign) चलाया गया।

Digital Desk
1 Min Read

Anti Crime Checking campaign started in Ranchi : रांची के ग्रामीण SP सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर मंगलवार देर रात ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान (Anti Crime Checking campaign) चलाया गया।

इस दौरान दशमफॉल, राहे, मांडर, चान्हो, सोनाहातू, लापुंग, दलादली, इटकी, मुरी, महिला थाना बुंडू, नगड़ी, रातु, तमाड़, ओरमांझी, बुढ़मू और सिल्ली थाना के द्वारा चेकिंग किया गया। ग्रामीण SP ने बताया कि रात में अड्डा बाजी करने वाले के खिलाफ अभियान चलाया गया।

साथ ही Anti Crime Checking campaign भी चलाया गया। चेकिंग के दौरान पकड़े लोगों पर न्याय संगत कार्रवाई की गई।

Share This Article