जमीन घोटाला मामले मे अंतू तिर्की की जमानत याचिका पर 26 को होगी सुनवाई

धन-शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता अंतू तिर्की की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई।

Central Desk
1 Min Read

Antu Tirkey’s Bail Plea in Land Scam case: धन-शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता अंतू तिर्की की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई।

Court ने अगली सुनवाई के लिए 26 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।

इसी मामले के दूसरे आरोपित अफसर अली की जमानत पर PMLA कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने मामले में 24 जुलाई को अगली सुनवाई की तिथि तय की है।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इसी वर्ष 16 अप्रैल को अंतू तिर्की को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में हैं। गिरफ्तारी के लगभग 76 दिनों बाद अंतू तिर्की ने जमानत की गुहार लगाते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की है। यह मामला पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े बड़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन मामले से जुड़ा है।

Share This Article