Anurag Gupta took charge of Jharkhand DGP : 1990 बैच के IPS अनुराग गुप्ता (Anurag Gupta) ने शुक्रवार को झारखंड DGP का कार्यभार संभाला। बताते चलें अनुराग गुप्ता को सरकार ने झारखंड का प्रभारी DGP बनाया है। इससे संबंधित अधिसूचना गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को जारी कर दी थी।
अनुराग गुप्ता अभी CID DG के पद पर पदस्थापित हैं। वह एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के डीजी भी हैं। वहीं झारखंड DGP के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह को पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का MD बनाया गया है।