Para Teacher Threaten Case: गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी क्षेत्र के गुनियाथर पंचायत के मुखिया पति-पारा शिक्षक सफदर अली अहमद (Safdar Ali Ahmed) के घर पर पैसे की मांग को लेकर नक्सल पर्चा छोड़ने वाले और फोन कर धमकी देने वाले दो नक्सल आरोपियों को झारखंड और बिहार के अलग अलग इलाकों में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है।
एक समय दोनों कुख्यात माओवादी सिद्धो कोड़ा (Siddho Koda) दस्ते से जुड़े रहे है।
इस संबंध में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर गिरिडीह SP डॉ विमल कुमार (SP Dr Vimal Kumar) ने बताया कि विगत 12 दिसंबर को मुखिया के पति के घर पर नक्सल पर्चा छोड़ा गया था।
बिहार से हुई गिरफ़्तारी
इसके साथ ही अगले दिन फोन पर भी धमकी देते हुए लेवी का मांग किया गया था।
इस मामले में आवेदक के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी और आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए उनके निर्देश के बाद एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें अभियान ASP, खोरीमहुआ SDPO, भेलवाघाटी थाना प्रभारी एवं गुनियाथर ओपी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।
इस मामले में गठित टीम के जरिये झारखंड और बिहार के अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर बिहार के बटिया थाना क्षेत्र के बुढ़ियालापर निवासी अनवर अंसारी एवं बुद्धन मुर्मू (Anwar Ansari and Budhan Murmu) को गिरफ्तार किया।
मोबाइल फोन जब्त
इस दौरान धमकी देने के लिए प्रयोग के लिए मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार नक्सल आरोपि बिहार के सिद्धु कोड़ा के दस्ते के सदस्य थे और उनके विरुद्ध चरकापत्थर थाना में पहले भी कांड दर्ज है और गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है।
इसके साथ ही विस्फोटक पदार्थ (Explosive substance) अधिनियम के तहत भी प्राथमिकी दर्ज है।