मेदिनीनगर: हैदरनगर राजकीय उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापक गंगा अग्रवाल ने विद्यालय में शिक्षारत सभी बच्चों के अभिभावकों को हर हाल में ऑनलाइन कक्षा से जोड़ने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कक्षा में बहुत सीमित संख्या में छात्र-छात्राएं जुड़ रहे हैं। इससे बच्चों के शिक्षण कार्य में परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि इस महामारी में हम सभी को बहुत तरह के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
छात्र और छात्रा हमारे भविष्य के कर्णधार हैं। इनकी शिक्षा पर ध्यान देना इस महामारी के दौरान हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा।