मेदिनीनगर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाना है। कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए इस वर्ष योग अभ्यास सामूहिक रूप होना संभव नहीं है।
ऐसे में योग अभ्यास अपने घर पर ही परिवार के सभी सदस्यों के साथ करें।
यह बातें पलामू आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कही। वे रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 की पूर्व संध्या पर आम लोगों से घर पर रहकर ही योग अभ्यास करने की अपील कर रहे थे।
आयुक्त ने कहा कि इस बार कोविड-19 संक्रमण का दौर चल रहा है। ऐसे में योग दिवस सामूहिक रूप से मनाये जाने में कठिनाई है। सामूहिक आयोजन भी कर पाना संभव नहीं है।
इस परिस्थिति में सभी लोग अपने-अपने घर में योग दिवस मनाए और परिवार के सभी सदस्यों के साथ आयुष मंत्रालय के अनुसार योग के विभिन्न आसन का योग अभ्यास करें और भारतवर्ष का नाम रोशन करें।
उन्होंने कहा कि अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना आवश्यक है।
स्वस्थ रहने के लिए हमसबों को प्रतिदिन योग अभ्यास करना चाहिए, इससे खुद के शरीर और मन मष्तिष्क स्वस्थ रहता है।