हजारीबाग में जनता दरबार में आए आवेदन

Central Desk
1 Min Read

Janata Darbar in Hazaribagh : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार (Janata Darbar) का आयोजन किया गया।

उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देश पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा निवेदिता रॉय ने आमजनों की समस्याओं को सुना तथा इसके त्वरित समाधान से संबंधित मामले को अधिकारियों को निर्देश दिया।

इस दौरान शहरी सहित विभिन्न प्रखंडों से दो दर्जन से अधिका आवेदन (Application) आए।

आवेदकों ने रोजगार सृजन योजना से जोड़ने, अबुआ आवास, ऑनलाईन खेसरा चढ़ाने, बिना अनुमति चहारदीवारी देने, जबरन कब्जा, अतिक्रमण, सहायता राशि, धोखाधड़ी, भूमि विवाद, राशनकार्ड, दाखिल-खारिज, भू मुआवजा और सेविका चयन आदि से संबंधित आवेदन देकर समाधान की मांग की।

Share This Article