Apply for CLAT 2025 by 15 October : कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ Universities की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, (CLAT 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इसके तहत रांची स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL) सहित देशभर के 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के UG व PG कोर्स में नामांकन लिया जाएगा। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित है।
वहीं CLAT की परीक्षा 1 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन माध्यम पर दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी। 12वीं के स्टूडेंट्स UG Cource के लिए व LLB करने वाले स्टूडेंट्स पीजी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।