रांची में अधिवक्ता के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज

रांची के अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी (Argora Housing Colony) की रहने वाली कमालती देवी ने अधिवक्ता गौरेश चंद्र झा के खिलाफ अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Digital Desk
1 Min Read

FIR registered against advocate in Ranchi police station: रांची के अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी (Argora Housing Colony) की रहने वाली कमालती देवी ने अधिवक्ता गौरेश चंद्र झा के खिलाफ अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

कमालती देवी ने आरोप लगाया है कि 26 अगस्त की रात मुहल्ले के मंदिर में जन्माष्टमी (Janmashtami) पर पूजा-अर्चना हो रही थी। इसी दौरान गौरेश चंद्र झा अपने घर से पथराव कर रहे थे। जब राजीव रंजन कुमार उनसे पूछने करने के लिए गए तो गौरेश चंद्र और उनके परिजन गाली देने लगे।

धक्का मारते हुए उन्हें घर से बाहर कर दिया। जब वह अपने पुत्र के बचाव में गई तो गौरेश ने उनके बाल पकड़कर घसीटते हुए बाउंड्री के पास गिरा दिया। लाठी से जोरदार प्रहार किया। उनके पुत्र राजीव को भी छाती पर मारा।

पिटाई से उनका पुत्र लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद वह थाना पहुंचीं और मामला दर्ज कराया।

Share This Article