जेल से निकलने के बाद की मारपीट, हुआ गिरफ्तार

रांची के कोकर के देवी मंडप रोड निवासी अंवर कुमार राम को सदर थाना की पुलिस ने मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Digital Desk
1 Min Read

Arrested for Fighting after Leaving Jail : रांची के कोकर के देवी मंडप रोड निवासी अंवर कुमार राम को सदर थाना की पुलिस ने मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Arms Act मामले में वहा पांच दिन पहले ही जेल से निकला था। बताया जाता है कि वर्ष 2022 में मारपीट व जानलेवा हमला के मामले में उसके खिलाफ मुहल्ले के एक व्यक्ति ने सदर थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करायी थी।

सदर पुलिस ने उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत करने की प्रार्थना की थी। वारंट निर्गत होने पर Police उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को पता चला कि वह जेल से बाहर आया है, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article