सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पाकुड़ छात्रावास हमले को लेकर हंगामा शुरू, वेल में जमा हुए भाजपा विधायक

स्पीकर रवींद्रनाथ महतो के बार-बार आग्रह के बावजूद भाजपा विधायकों का वेल में हंगामा जारी है। उन्होंने कहा कि अंतिम सत्र है, सदन चलने दीजिये लेकिन फिर विधायकों का हंगामा नहीं रुका।

Central Desk
2 Min Read

Monsoon Session : मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही BJP के विधायकों ने पाकुड़ (Pakud) के छात्रावास में हुए हमले को लेकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया है।

स्पीकर रवींद्रनाथ महतो के बार-बार आग्रह के बावजूद भाजपा विधायकों का वेल में हंगामा जारी है। उन्होंने कहा कि अंतिम सत्र है, सदन चलने दीजिये लेकिन फिर विधायकों का हंगामा नहीं रुका।

इस दौरान बांग्लादेशी घुसपैठ के सवाल को भी भाजपा के विधायक उठा रहे हैं और साथ ही हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर लगातार नारेबाजी हो रही है।

आखिर क्या है पाकुड़ छात्रावास पर हमले का मामला?

बताते चलें पाकुड़ जिले के KKM कॉलेज में छात्रों और पुलिस के बीच शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें कई छात्र और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

छात्रों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने कहा कि छात्रों ने पहले हमला किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना के संबंध में छात्र नेता कमल मुर्मू ने बताया कि पुलिस ने आक्रोश रैली को रोकने के लिए हमला किया था।

वहीं पुलिस निरीक्षक अनूप रोशन भेंगरा का कहना था कि अपहरण की सूचना मिली थी और जांच के लिए पुलिस अधिकारी को भेजा गया था, लेकिन छात्रों ने हमला कर दिया।

Share This Article