झारखंड में भ्रम टूटते ही कोविड टीकाकरण की रफ्तार पकड़ने लगी जोर

Digital News
1 Min Read

गिरिडीह: जिले में कोविड टीकाकरण की रफ्तार जोर पकड़ने लगी है। व्यापक प्रचार-प्रसार के बाद जैसे-जैसे लोगों में जागरुकता आ रही है और भ्रम टूट रहा है, गांव से लेकर शहर तक टीका केन्द्रों पर लाभुकों की कतारें देखी जा रही हैं।

जिले भर के कोविड टीका केन्द्रों पर सोमवार को लाभुकों की लम्बी कतार लगी थी।

बताया गया है कि सोमवार को जमुआ में 404, बेंगावाद में 100, गण्डेय 85, गॉवा में 308, बगोदर में 165, गाण्डेय में 65, पीरटाड में 55 महिला और पुरूषों ने कोविड का टीका लीया।

इसमें सभी आयुवर्ग के लाभुक शामिल हैं। जिले के सभी 12 प्रखण्डों समेत नगर निगम क्षेत्र में संचालित टीका केंद्रों पर सुबह दस बजे से ही वैक्सीन लेने वाले महिला-पुरुषों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।

बताया गया है कि अब तक पूरे जिले में दो लाख चालीस हजार महिला-पुरुषों ने कोविड की पहली या दूसरी डोज ली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिले के घनवार, गॉवा, तिसरी बगोदर, सरिया, सदर प्रर्रवण्ड समेत नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है।

Share This Article