Jharkhand Assembly Election : झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly Election) के चुनावी समर में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) की भी एंट्री होने की तैयारी पूरी है।
कई सीटों पर इससे मुकाबले में अलग एंगल भी बन सकता है। 11 सीटों पर पार्टी की नजर है।
पार्टी पाकुड़, राजमहल, गोड्डा, महागामा, सारठ, मधुपुर, रांची, हटिया, लोहरदगा, मांडर, खिजरी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना में है।
ये ऐसी सीटें हैं, जहां मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में हैं। AIMIM के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मो शाकिर ने बताया कि पार्टी 20 सीटों पर उम्मीदवार देने की तैयारी में है। लेकिन उपरोक्त 11 सीटों पर पार्टी जरूर लड़ेगी।
चुनाव के नतीजे पर पड़ सकता है प्रभाव
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि AIMIM की एंट्री से ‘इंडिया’ में शामिल सभी पार्टियों को कुछ घटा हो सकता है। हालांकि इस मामले में कुछ दवा करना जल्दबाजी होगी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद ही AIMIM ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। बीते जुलाई माह में बोकारो थर्मल में कार्यकर्ता सम्मेलन से इसकी सुगबुगाहट शुरू हुई थी।
उसके बाद पार्टी के एक डेलिगेट ने रांची का दौरा किया था। इस विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी जिन सीटों पर उम्मीदवार देने की तैयारी में है, वहां मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में हैं।
अगर 2011 के आंकड़ों को देखें तो अधिकतर सीटों पर मुस्लिम वोटर करीब-करीब 22 से 38 प्रतिशत के बीच के है।