Assistant Policemen will surround Raj Bhavan tomorrow : राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान (Morabadi Maidan) में बीते 13 दिनों से आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मी कल यानी 15 जुलाई को राजभवन का घेराव करेंगे।
गौरतलब है कि आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मी (Assistant Policeman) अपनी स्थाईकरण की मांग को लेकर पिछले 13 दिनों से आंदोलनरत है।
हालांकि अब कल ही पता चल पाएगा कि सहायक पुलिसकर्मी राज भवन घेराव के लिए राज भवन तक पहुंच पाते हैं या नहीं या फिर उन्हें मोराबादी के आसपास ही पूर्व की भांति पुलिसकर्मियों द्वारा रास्ते में रोक दिया जाएगा।