Jharkhand News: शनिवार सुबह झारखंड ATS की टीम ने धनबाद के वासेपुर और भूली इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। वासेपुर के शमशेर नगर में ATS ने आयान और उनकी पत्नी शबनम को हिरासत में लिया।
दंपति के घर से कई धार्मिक किताबें और दस्तावेज बरामद किए गए। इसके अलावा, युसूफ और कौशल नाम के दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया।
ATS ने भूली ए ब्लॉक के क्वार्टर नंबर 398 में रहने वाले हारून रसीद से घंटों पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक, टीम हारून के बेटे की तलाश में थी, जो दुबई में रहता है।
स्थानीय पुलिस के सहयोग से ATS की छापेमारी जारी है। हालांकि, अधिकारी इस कार्रवाई पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी हो सकती है।
पटना में भी आतंकियों की तलाश
पहलगाम आतंकी हमले के सिलसिले में सुरक्षा एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं। शुक्रवार देर रात पटना में आतंकियों के स्केच से मिलते-जुलते दो लोगों के दिखने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस अलर्ट हो गई। तीन पुलिस टीमों ने शहर के प्रमुख इलाकों में छापेमारी की।
CCTV फुटेज के आधार पर फ्रेजर रोड के एक अपार्टमेंट से तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि तीनों दरभंगा के रहने वाले हैं और कपड़े के व्यवसाय से जुड़े हैं। सत्यापन के बाद उन्हें बांड भरवाकर छोड़ दिया गया।