Jharkhand News: गिरीडीह जिले के बगोदर प्रखंड के घाघरा गांव में शुक्रवार को जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का मामला सामने आया। हजारीबाग से आए 6-7 लोगों पर आरोप है कि उन्होंने रुपये, रोजगार, बीमारी ठीक करने और संतान सुख का लालच देकर ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों को इसकी भनक लगने पर उन्होंने विरोध किया और बगोदर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनके पास से ईसाई धर्म ग्रंथ बाइबल बरामद की।
घाघरा गांव की निवासी कौशल्या देवी ने बगोदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर हजारीबाग के देवागंना चौक निवासी संजीव कुमार और शीतल कुमारी पर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया।
स्थानीय निवासी और भाजपा कार्यकर्ता शशि कुमार ने बताया कि हजारीबाग से एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर 6-7 लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, गांव पहुंचे थे। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उनकी गतिविधियों का विरोध किया और पुलिस को बुलाया।
घटना की सूचना पर बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्धों को हिरासत में लिया। मौके से बाइबल और अन्य प्रचार सामग्री बरामद की गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।