EVM में गोंद गिराकर मतदान प्रभावित करने की कोशिश, बरियातू थाना में मामला दर्ज

Central Desk
1 Min Read

Attempt to Influence Voting : रांची के मोरहाबादी स्थित उर्दू विद्यालय (Urdu school) में शनिवार को मतदान के दौरान किसी मतदाता ने बड़ी चालाकी से EVM में गोंद (Glue) लगाकर मतदान प्रभावित करने का प्रयास किया।

मामले में बरियातू थाना की Police ने केस दर्ज कर लिया है। यह केस पीठासीन पदाधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

मामले में पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को किसी मतदाता ने एक EVM में मतदान के दौरान गम गिराकर उसे जाम कर दिया था। इस कारण जब दूसरे लोग मतदान (VOTE) करने पहुंचे, तब चुनाव चिह्न का बटन दब ही नहीं रहा था।

जिसकी शिकायत मतदाताओं ने वहां मौजूद अधिकारियों से की। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुंची थी। हांलाकि बाद में EVM बदलकर मतदान कार्य फिर से शुरू कराया गया।

Share This Article