अरगोड़ा स्थित जेवर दुकान में चोरी का प्रयास, स्थानीय लोगों ने..

राजधानी रांची में आए दिन चोरी-डकैती और लूटपाट (Looting) के मामले सामने आ रहे हैं। अभी पंडरा के पंचवटी ज्वेलर्स (Panchavati Jewelers) में हुई लूट का मामला शांत भी नहीं हुआ है और आज शनिवार को अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक जेवर दुकान (Jewelery Shop) में एक चोर ग्राहक बनकर चोरी करने पहुंचा था।

Central Desk
1 Min Read

Attempt to steal from a Jewelery Shop in Argora : राजधानी रांची में आए दिन चोरी-डकैती और लूटपाट (Looting) के मामले सामने आ रहे हैं। अभी पंडरा के पंचवटी ज्वेलर्स (Panchavati Jewelers) में हुई लूट का मामला शांत भी नहीं हुआ है और आज शनिवार को अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक जेवर दुकान (Jewelery Shop) में एक चोर ग्राहक बनकर चोरी करने पहुंचा था।

हालांकि चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लोगों ने चोर पकड़ लिया‌। इसके बाद चोट दुकान से भागने लगा लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply