यात्रीगण ध्यान दें! भारी बारिश के कारण स्पेशल ट्रेन की सेवा रद्द

Central Desk
1 Min Read

Special train Service Canceled due to heavy Rain : कुमाऊं मंडल में पिछले तीन दिनों से भारी बरसात हो रही है, जिसके कारण लोगों को मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं।

बारिश ने इतना असर किया है कि कुमाऊं के मुख्य रेलवे स्टेशन, लालकुआं, के Railway Track पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं। इस हालत के चलते, जो प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक हैं, उन पर संचालित होने वाली सभी ट्रेनें रोक दी गई हैं।

रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेलवे ट्रैक से पानी निकालने का काम शुरू किया है, लेकिन भारी बरसात के कारण पानी की

स्तिथि लगातार बदल रही

रेलवे ने भारी बारिश के कारण 05060/05059 लाल कुआं-हावड़ा-लाल कुआं स्पेशल ट्रेन की सेवा रद्द करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार, 05060 लाल कुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (11.07.2024 और 18.07.2024 को होने वाली यात्रा) और 05059 हावड़ा – लाल कुआं स्पेशल ट्रेन (12.07.2024 और 19.07.2024 को होने वाली यात्रा) रद्द की गई है।

Share This Article