Auction Process of 9 Coal Blocks: 9 जून को मोदी सरकार ने अपना तीसरा कार्यकाल शुरू कर दिया है। इस कार्यकाल में भी उसकी प्राथमिकता सूची में कोल ब्लॉक (Coal Blocks) की नीलामी शामिल है।
देश के 62 कोल ब्लाकों की नीलामी प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू होगी। इनमें झारखंड के भी नौ कोल ब्लाक शामिल हैं।
कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने Coal India एवं अनुषंगी कंपनियों के CMD के साथ पहली बैठक में ऊर्जा सुरक्षा पर जोर दिया है।
कोल इंडिया के वरिष्ठ आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोयला मंत्री ने कोल कंपनियों (Coal Companies) को निर्देश दिया है कि देश की ऊर्जा जरूरतों के अनुसार कोयला उत्पादन करें। कभी कोयले की कमी पावर प्लांटों को नहीं होनी चाहिए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि Commercial Mining के लिए कोयला ब्लॉक नीलामी का 10वां दौर शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।
कोयला मंत्री ने निर्देश दिया है कि नीलामी में पूर्ण पारदर्शिता और अधिक राजस्व की दिशा में पहल हो। 10वें दौर में देश के लगभग 62 ब्लॉक को नीलाम करने के लिए चुना गया है।